National

Video : सुकून से सो रहा था परिवार, सिलेंडर फटने से चीखने तक का नहीं मिला मौका, नींद में ही पति-पत्नी और दो बच्चों ने तोड़ा दम

देवास। Video : मध्यप्रदेश के देवास के नयापुरा क्षेत्र में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक परिवार के चार सदस्य आग में फंसकर अपनी जान गंवा बैठे। जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना आर्यन मिल्क कॉर्नर नामक डेयरी में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट से शुरू हुई। इस घटना में दिनेश कारपेंटर, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हो गई।

घटना के समय, यह परिवार दूसरी मंजिल पर सो रहा था, जबकि डेयरी के प्रोडक्ट्स और गैस सिलेंडर नीचे रखे थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और परिवार के सदस्य दम घुटने से मौके पर ही मृत हो गए।

Read More : Video : दोनों लड़कियों के बीच प्यार चढ़ा परवान, फिर आपस में रचाई शादी, एक-दूजे के होने के लिए एक लड़की ने बदलवाया जेंडर

बताया जा रहा है कि, गैस सिलेंडर के ब्लास्ट के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया, और स्थानीय लोगों के अनुसार, फायर ब्रिगेड की तीन टीमें घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, रेस्क्यू कार्य में काफी दिक्कत आई, क्योंकि ऊपर जाने के लिए रास्ता बहुत संकरा था और रास्ते में मलबा पड़ा हुआ था, जिससे रेस्क्यू टीम को आगे बढ़ने में परेशानी हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पुनीत गेहलोद मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम के साथ आग लगने के कारणों की जांच शुरू की। एसपी ने बताया कि डेयरी में कुछ इंफ्लेमेबल मटेरियल रखा था, जिसकी जांच की जा रही है। देवास नगर निगम के दमकल अधिकारी अभिनव चंदेल ने बताया कि सुबह 4:48 बजे घटना की सूचना मिली थी, और एलपीजी सिलेंडर का ब्लास्ट होने के बाद आग फैल गई थी। परिवार के सदस्यों की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button