Suicide Case : नाबालिग युवक को बर्थडे पार्टी में बुलाकर 4 लोगों ने नंगा कर पीटा, फिर मुंह पर की पेशाब, शर्म से कर ली आत्महत्या
Suicide Case : नाबालिग युवक को बर्थडे पार्टी में बुलाकर 4 लोगों ने नंगा कर पीटा, फिर मुंह पर की पेशाब, शर्म से कर ली आत्महत्या

नई दिल्ली | Suicide Case : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला स्थित कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव एक 17 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या के पीछे की परिजनों ने जो वजह बताई वो चौंकान वाली है. Suicide Case परिजनों का आरोप है कि बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसको नंगा कर जमकर पीटा और मुंह पर पेशाब कर दिया. Suicide Case
इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी दी गई. इससे आहत होकर नाबालिग किशोर ने आत्महत्या कर लिया. Suicide Case
READ MORE: Breaking News : पुल की दीवार ढहने से 3 मजदूरों की मौत, मची चीख पुकार…मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात
Suicide Case जानकारी के मुताबिक, 20-21 की रात को नाबालिग किशोर आदित्य को गांव के विनय कुमार ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया. जब आदित्य रात में बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पर चार लोग मौजूद थे. इन लोगों ने पहले आदित्य को नंगा करके जमकर मारा पीटा और उसके बाद मुंह में पेशाब कर दिया. इस घटना का चारों ने वीडियो भी बना लिया. वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे. फिर आदित्य ने वीडियो डिलीट करने की मिन्नत की तो उसको थूक कर चटाया.
READ MORE: Annual Exam Time Table : सरकारी स्कूलों में कक्षा 3, 4, 6 और 7वीं की वार्षिक परीक्षा इस तारीख से होगी शुरू, समय-सारणी जारी…देखें शेड्यूल
वीडियो वायरल करने की धमकी देने से परेशान होकर आदित्य ने अपने परिजनों को सारी बात बताई. परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इससे दबंगों के हौंसले और बढ़ गए और लगातार प्रताड़ित करने लगे, जिससे आहत होकर नाबालिग किशोर ने आत्महत्या कर ली.
READ MORE: Winter Updates : OMG! श्रीनगर में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, ठंड से जमने लगा नसो में खून, बर्फ बनी झीलें…
Suicide Case कार्रवाई न होने से नाराज परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाना पहुंच गए. घंटों इंतजार के बाद भी जब कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला तो परिजन शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए. इसके बाद हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. दो सीओ पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए.
READ MORE: Ban on Medicines in 2024 : रोजाना इस्तेमाल होने वाली इन तमाम दवाओं पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाया बैन, जानिए कौन सी दवाएं हैं इसमें शामिल
Suicide Case युवक संतकबीर नगर के निघरी गांव का रहने वाला था जो अपने मामा के घर बस्ती में रहता था. वहीं सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.