Chhattisgarh
Suicidal Case : बेटे ने किया सुसाइड, सदमें में पिता की भी मौत, दोनों का जनाजा उठा एक साथ..जाने क्या है मामला

राजनांदगांव । Suicidal Case : राजनांदगांव ब्राम्हणपारा वार्ड नं. 38 के रहने वाले अमित कुमार हरिहारनो ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. बेटे के सुसाईड की खबर सुनने के कुछ घंटों के भीतर ही पिता ने भी सदमें में दम तोड़ दिया.
Read More : Businessman Raj Kundra: “एडल्ट फिल्म मामले में पहली बार बोले राज कुंद्रा, जानिए क्या कहा….
Suicidal Case : जानकारी अनुसार अमित अपने पिता विजय कुमार हरिहारनों के लगातार अस्वस्थ्य रहने से तनाव में था. पिता का लंबे समय से इलाज कराने के बाद भी राहत नहीं मिलने पर वह अवसाद में पहुंच गया था. जिसके बाद उसने आत्महत्या करने जैसा जघन्य कदम उठा लिया.
Read More : Rajnandgaon Crime: दोस्त बन गया कातिल, पहले जमकर की पार्टी फिर खूनी खेल, पढ़िए क्राइम
Suicidal Case : जैसे ही बेटे के खुदकुशी करने की खबर मिला, तो कुछ घंटों के भीतर पिता विजय हरिहारनों को जोरदार सदमा जगा और उसकी भी मौत हो गई. मोहल्ले वाले भी एक ही परिवार में दो लोगों का जनाजा उठते देखकर दुख और दर्द से भर गए.