Successful Operation : महिला का कृत्रिम वॉल्व प्रत्यारोपण कर बचाई जान, मेकाहारा में हुआ सफल ऑपरेशन, स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं

रायपुर । Successful Operation : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्साल में हार्ट सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.कृष्णकांत साहू के नेतृत्व डॉक्टरों की टीम ने ओपन हॉर्ट सर्जरी कर स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई सफलता पाई है. मरीज की उम्र 50 वर्ष है, जिन्हें ऑपरेशन के बाद नई जिंदगी मिली है और लगातार डॉक्टरों की देखरेख में हैं. बता दें कि महासमुंद निवासी 50 वर्षीय महिला मरीज को लगभग तीन साल से सांस फूलने की शिकायत थी.थोड़े सी मेहनत पर धडक़नें बढ़ जाती थी.
Read More : Health News : हार्ट अटैक आने से पहले शरीर देता है संकेत, अगर आपको भी दिख रहा ये लक्षण तो हो जाएं सावधान
Successful Operation : अपनी समस्या को अंबेडकर अस्पताल के एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट के हार्ट सर्जरी विभाग डॉ.कृष्णकांत साहू को बताई. उन्होंने मरीज का जांच किया, जिससे पता चला कि महिला के हार्ट के वाल्व में सिकडुन है और एक वाल्व में लीकेज है. हॉर्ट का वाल्व इतना सिकुड़ गया था कि इनको डॉक्टर ने 3 साल पहले ही ऑपरेशन की सलाह दी था मगर ओपन हॉर्ट सर्जरी का नाम सुनकर मरीज तथा उसके परिवार वाले तैयार नहीं हो रहे थे.
Read More : Health Tips : 30 की उम्र के बाद महिलाओं की हड्डियां होने लगती हैं कमजोर, जानें क्या है कारण, कैसे करें बचाव
Successful Operation : समस्या बढऩे पर काउंसिलिंग के जरिए डॉ. कृष्णकांत साहू ने मरीज की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर को केस की गंभीरता तथा ओपन हॉर्ट सर्जरी के बारे में बताया. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर तत्काल कार्डियक एनेस्थेटिस्ट, परफ्यूजनिस्ट तथा अन्य संसाधन की व्यवस्था की. अंतत: 26 दिसंबर को मरीज की ओपन हार्ट सर्जरी की गई तथा मरीज के हद्य में कृत्रिम वाल्व का प्रत्यारोपण किया गया.
Read More : Health Tips : क्या आप 100 साल की उम्र तक जिंदा रहना चाहते हैं ? तो करें ये काम…
Successful Operation : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने महिला के कामयाब ऑपरेशन के लिए अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां बाईपास सर्जरी की शुरूआत भी होगी. मरीज का ऑपरेशन करने वाली टीम में हार्ट सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. वरुण, परफ्यूजनिस्ट राहुल और डिगेश्वर तथा नर्सिंग स्टाफ में राजेंद्र, नरेंद्र एवं चोवा राम शामिल रहे.