Business
Stock Market : शेयर बाजार उछला, सेंसेक्स और निफ्टी के स्टॉक में तेजी, इन्वेस्टरों में हर्ष

नई दिल्ली। Stock Market : आज कारोबारी दिन में शेयर बाजार में उछाल देखी गई है. शेयर धारकों के लिए खुशखबरी है कि वे अपने इन्वेस्ट करने स्वतंत्र हैं.
Read More : stock market: गजब का शेयर बाजार, कर दिया मालामाल, इतने मिनट में छाप दिए 200 करोड़, आखिर कैसे हुआ संभव, पढ़िए खबर
Stock Market : आज यानी 27 दिसंबर को सेंसेक्स 294.74 (0.३८प्रतिशत) अंकों से ज्यादा की बढ़त केसाथ 78.767.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी 88.00 (0.३७प्रतिशत) अंकों की तेजी के साथ बढ़त लिए हुए है. यह 23,838.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.