
नई दिल्ली। Stock Market : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी आज 6 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। अमेरिका सहित अन्य प्रमुख बाजारों में तेजी के प्रभाव से निवेशकों का उत्साह बढ़ा और भारतीय सूचकांकों में उछाल देखने को मिला।
Read more : Stock Market Update : शेयर बाजार में आई बहार, 155.88 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी…
प्री-ओपनिंग सत्र में सेंसेक्स 578.07 अंक (0.78%) की बढ़त के साथ 74,308.30 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 139.05 अंक (0.62%) चढ़कर 22,476.35 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में भी बाजार ने मजबूती बनाए रखी, जहां सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 74,085.43 तक पहुंचा, वहीं निफ्टी 22,400 के ऊपर कारोबार करता नजर आया।
Stock Market : सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी, मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स ने सबसे अधिक बढ़त दर्ज की। इनमें क्रमशः 1.43%, 1.02% और 1.01% की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी लगभग 1% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।