Business
Stock Market : डॉलर के मुकाबले रूपया 85 के नीचे, निवेशकों की चिंता के बीच सकारात्मक सुधार की संभावना भी..

नई दिल्ली। Stock Market : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपया 18 पैसे गिरकर 85.12 के निचले स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपया 85 के नीचे पहुंच गया है. अमेरिकी फेडरन रिजर्व फेड के अगले साल ब्याज दरों में कटौती की रफ्तार धीमी रखने के संकेतों से रूपये पर विपरीत प्रभाव पड़ा है.
Read More : Stock Market : राजनीतिक जोखिम घटा, निवेशकों में हर्ष, बाजार बना आकर्षक
Stock Market : जिसका प्रभाव भारतीय रूपया के साथ दूसरे विदेशी मुद्राओं पर भी पड़ा है. घरेलू शेयर बाजारों के नरम रूख, आयातकों की ओर से डॉलर की मांग और विदेशी पूंजी निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. जानकारों के मुताबिक यह केवल अस्थाई रहने की संभावना है. उतार-चढ़ाव स्वस्थ बाजार की निशानी है और जल्द ही इसमे सकारात्मक सुधार की संभावना भी है