National

IIT Baba Mahakumbh : 4 साल तक गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहे IIT बाबा अभय सिंह, जानें ब्रेकअप की वजह

IIT Baba Mahakumbh : 4 साल तक गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहे IIT बाबा अभय सिंह, जानें ब्रेकअप की वजह

IIT Baba Mahakumbh : प्रयागराज महाकुंभ में इस समय आईआईटी बाबा अभय सिंह की चर्चा जोरों पर है। वह इन दिनों मीडिया से बातचीत कर अपनी जिंदगी और अनुभव साझा कर रहे हैं। अभय सिंह, जो आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र हैं, हरियाणा से आते हैं। उन्होंने अपने अनोखे दृष्टिकोण और आध्यात्मिक अवधारणाओं को सरल बनाने के लिए आरेखों और विजुअल प्रेजेंटेशन का सहारा लिया है, जिससे श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया है।

IIT Baba Mahakumbh :आईआईटी बाबा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर और बेझिजक बात करते हैं। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के इसका जवाब दिया। अभय सिंह ने बताया कि वह लगभग चार साल तक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थे और इसके बाद उन्होंने क्यों अलग होने का निर्णय लिया, इस बारे में भी खुलकर बात की।

IIT Baba Mahakumbh :एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने परिवार के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके घर में अक्सर झगड़े होते थे और माता-पिता के बीच विवाद के कारण उन्हें पढ़ाई में भी समस्या होती थी। इसके बाद उन्होंने इस विषय पर एक फिल्म भी बनाई। अभय सिंह ने बताया कि चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को बताया कि वह अब शादी और परिवार के बारे में नहीं सोच पा रहे थे, जिससे दोनों अलग हो गए। अब उनकी शादी हो चुकी है।

IIT Baba Mahakumbh :जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई क्यों छोड़ दी, तो उन्होंने एएनआई को बताया, “मैं हरियाणा से हूं। मैंने आईआईटी में दाखिला लिया, फिर इंजीनियरिंग से आर्ट्स में दाखिला लिया, लेकिन वह भी सही नहीं रहा। इसके बाद मैं लगातार बदलाव करता रहा और अंत में मैं सत्य की खोज में लगा।”

IIT Baba Mahakumbh : उन्होंने बताया, “फिर मैंने संस्कृत के बारे में जानने की कोशिश की, कि यह कैसे लिखी और रची गई और इसमें क्या खास बात है। मेरी खोज का उद्देश्य ज्ञान प्राप्त करना था, फिर यह बदलकर यह सवाल बन गया कि दिमाग कैसे काम करता है और अवांछित विचारों से कैसे मुक्ति पाई जाए।”

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button