
मुंबई। Stock Market : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स ने 1400 अंक से अधिक की छलांग लगाई और 75,270 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 22,843 के पार चला गया।
Read More : Stock Market : आज शेयर बाजार को मिला ‘ब्रेक’, NSE और BSE बंद, जानें वजह…
Stock Market : कारोबार के दौरान निफ्टी के लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स—बैंकिंग, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी—हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। यह व्यापक तेजी संकेत देती है कि निवेशकों का भरोसा फिलहाल बना हुआ है।
Stock Market : आज के टॉप गेनर्स में सन फार्मा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं, कुछ चुनिंदा शेयरों जैसे टीसीएस और इंडसइंड बैंक में हल्की कमजोरी देखने को मिली है।