
मुंबई। Stock Market : घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने शुरुआती सत्र में 280.38 अंक की तेजी के साथ 78,551.66 अंक पर पहुंचा, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 77.25 अंक चढ़कर 23,773.55 अंक पर रहा। हालांकि, बाजार में जल्द ही बिकवाली का दबाव दिखा और सेंसेक्स 126.78 अंक गिरकर 78,141.80 पर कारोबार कर रहा हैं। वहीं निफ्टी 42.85 अंक फिसलकर 23,653.45 पर आ गया।
Stock Market : किन कंपनियों के शेयरों में रही हलचल?
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से कई के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
नुकसान में रहने वाले शेयर:
– महिंद्रा एंड महिंद्रा
– टाइटन
– टाटा स्टील
– आईटीसी
– एनटीपीसी
– भारती एयरटेल
– एचडीएफसी बैंक
– कोटक महिंद्रा बैंक
Read More : Stock Market : हरा-भरा हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में लगाई बड़ी छलांग, निफ्टी भी उछला
Stock Market : मुनाफे में रहने वाले शेयर:
– पॉवर ग्रिड
– बजाज फाइनेंस
– इंफोसिस
– टेक महिंद्रा
– एचसीएल टेक्नोलॉजीज
– रिलायंस इंडस्ट्रीज
– हिंदुस्तान यूनिलीवर
Stock Market : वैश्विक बाजारों का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग हरे निशान में बंद हुए। वहीं, अमेरिकी बाजारों ने बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार समाप्त किया।
Stock Market : कच्चे तेल और एफआईआई गतिविधियां
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.12% की तेजी के साथ 74.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बाजार में बिकवाली के मूड में रहे और उन्होंने बुधवार को 1,682.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।