Stock Market Crash : मंगलवार को हुआ सब अमंगल ही अमंगल, बाजार में निवेशकों के डूबे 900000 करोड़ रुपये

मुंबई। Stock Market Crash : मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में आज भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई 900 से अधिक व निफ्टी अंक गिरकर 2450 से नीचे में बंद हुआ है। बाजार में निवेशकों ने 900000 करोड़ रुपये गंवा दिये। बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये कम होकर 445 लाख करोड़ रुपये रह गया।
सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन मंगलवार निवेशकों के लिए अमंंगल ही अमंगल भरा रहा। अब एक बार फिर निवेशक गणेश जी से मिन्नत मांगते हुये बुधवार पर नजर लगाये बैठे हैं। गिरावट की असली वजह रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और एल एंड टी का खराब प्रदर्शन है। वहीं टीसीएस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हुई है।
Read More : Jio को लगा तगड़ा झटका, कम हो गए 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक Stock Market Crash
Stock Market Crash : विशेषज्ञों का मानना है कि जब-जब डालर मजबूत होता है। तो मार्केट में उसका बूरा असर देखने को मिलता है। और हाल के कुछ दिनों से डॉलर लगातार ऊंचाईयों पर कारोबार कर रहा है। वहीं यूएस बांड भी छलांग लगा रहा है। बाजार में आयी गिरावट से मध्यम एवं छोटे आकार के शेयरों को भारी नुकसान पहुंचा है।
आॅटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इंफ्रा, कमोडिटी में ज्यादा बिकवाली दिखी। इतना ही न हीं 576 शेयर्स हरे निशान पर कारोबार करता दिखा। आज मंगलवार को 3,407 शेयर्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।