CG News : सीमेंट के दामों में मनमाने वृद्धि पर राज्य शासन का अंकुश, कंपनियों को दाम बढ़ाने से पहले उचित कारणों के साथ राज्य शासन को देनी होगी सूचना

रायपुर. CG News : छत्तीसगढ़ प्रदेश में सीमेंट कंपनियों पर मनमाने दाम बढ़ाने का खामियाजा उन्हें राज्य सरकार द्वारा दाम घटाए जाने के निर्देश के रूप में भुगतना पड़ा है. ज्ञात हो कि बीते सितंबर माह में ही सीमेंट कंपनियों द्वारा निरकुंशता पूर्वक नॉन ट्रेड सीमेंट के दाम 50 रुपये तक बढ़ा दिए थे. जिसके बाद से बाजार में इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा था एवं नियमित लेनदारों में असंतोष की स्थिति निर्मित हो गई थी.
Read More :CG News : चीतल की खाल बरामद, आरोपियों को मिला तत्परता पूर्वक कोर्ट से जमानत
CG News : जिसके बाद से राज्य शासन ने मामले पर संज्ञान लिया. उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कंपनियों की एक बैठक बुलाई, जिसके बाद सीमेंट कंपनियों को सीधे निर्देश जारी कर दिए गए कि कंपनियां ना केवल सीमेंट के बढ़े दाम वापस लेंगे बल्कि भविष्य में भी दाम बढ़ाने से पहले इसका उचित कारण प्रदेश सरकार से साझा करेंगे, जिसके पश्चात ही वे दाम बढ़ा पाएंगे. ज्ञात हो कि सीमेंट कंपनियों द्वारा सितंबर माह में 5० रूपए तक बढ़ाए दामों में 45 रूपए ही कम किए थे परन्तु राज्य शासन के दबाव और चिल्हर व्यापारियों के दबाव में आकर बचे 5 रूपए को भी कम करना पड़ा.
Read More : CG News : एंबुलेंस में नहीं था ऑक्सीजन, मॉं सहित दो जुड़वा बच्चों की मौत
CG News : इस तरह प्रदेश में सीमेंट के थोक दामों में 25० से 28० तक बढ़े दाम चिल्हर में 26० से 28० रूपए तक रह गए थे. इस तरह कंपनियों ने अपनी ओर से बिना किसी सूचना व शासन की अनुमति के बिना तीसरे सप्ताह ही दाम में 5 से 15 रूपए तक वृद्धि कर दिए थे. जिसके बाद शासन की मुस्तैदी से कंपनियों ने बढ़े हुए दामों पर स्वत: विचार किया एवं 15 रूपए और पहले के बढ़े हुए 5० रूपए के दाम में से जो पांच रूपए बच गए थे उसे भी वापस ले लिया गया है. सीमेंट कंपनियों द्वारा अपनी ओर से शासन की अनुमति बिना बाजार रेट बढ़ाए जाने के उनके मंसुबे पर अब अंकुश लग गया है क्योंकि अब वे दाम बढ़ाने से पहले ना केवल इसकी सूचना राज्य सरकार को देंगे बल्कि दाम बढ़ाए जाने के उचित कारण भी बताना होगा.