Chhattisgarh

CG News : छत्तीसगढ़ में अब अनिवार्य हुई HSRP नंबर प्लेट, आवेदन सिर्फ विभागीय वेबसाइट से करें – बिचौलियों से रहें सावधान

CG News : HSRP number plate is now mandatory in Chhattisgarh, apply only from the departmental website - beware of middlemen

रायपुर । CG News : छत्तीसगढ़ सरकार ने वाहन सुरक्षा को एक कदम और मजबूत करते हुए राज्य में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) को अनिवार्य कर दिया है। अब 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों पर भी HSRP लगवाना अनिवार्य हो गया है। परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है।

HSRP के पीछे की पहल

माननीय सर्वोच्च न्यायालय, केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 और केंद्रीय मोटरयान नियम 1989 के प्रावधानों के अनुपालन में तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य वाहन की पहचान को सुरक्षित बनाना और चोरी व अपराधों पर लगाम लगाना है।

आवेदन प्रक्रिया

वाहन मालिक अब सीधे परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट [cgtransport.gov.in](http://cgtransport.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी रखा गया है ताकि किसी भी तरह की बिचौलिया व्यवस्था से बचा जा सके।

ठगी से सावधान रहने की अपील

हाल के दिनों में ऐसी शिकायतें सामने आई हैं कि कुछ धोखेबाज एजेंसियां और व्यक्ति फर्जी वेबसाइट्स और गूगल प्लेटफॉर्म्स के जरिए वाहन मालिकों से HSRP लगाने और होम डिलीवरी के नाम पर ठगी कर रहे हैं।
इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने नागरिकों से साफ तौर पर अपील की है कि वे केवल विभागीय वेबसाइट से ही आवेदन करें और किसी भी अनधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।

मुख्य बातें:

– HSRP लगवाना अब अनिवार्य — सभी पुराने वाहनों के लिए भी।
– आवेदन केवल [cgtransport.gov.in](http://cgtransport.gov.in) पर ही करें।
– फर्जी पोर्टल और स्कैमर्स से रहें सतर्क।
– सरकार ने आम जनता के लिए जन-जागरूकता अभियान भी चलाया है।

अगर आपके पास 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहन है और आपने अब तक HSRP नंबर प्लेट नहीं लगवाई है, तो जल्द से जल्द विभागीय वेबसाइट से आवेदन करें और अपने वाहन को सुरक्षित बनाएं। याद रखें — सही प्रक्रिया अपनाएं, सुरक्षित रहें।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button