Sports News : CSK की हार का सिलसिला जारी, चेपॉक में SRH ने रच दिया इतिहास; सहवाग ने बल्लेबाज़ों को सुनाई खरी-खरी
Sports News : CSK's losing streak continues, SRH creates history at Chepauk; Sehwag reprimands batsmen

नई दिल्ली । Sports News : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अभियान लगातार नीचे गिरता जा रहा है। शुक्रवार को एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने CSK को पांच विकेट से हरा दिया, जो इस सीज़न में उनकी सातवीं हार है। यह CSK की लगातार चौथी घरेलू हार रही, जबकि हैदराबाद की चेपॉक मैदान पर पहली जीत है।
CSK की कमजोर बल्लेबाज़ी रही हार की वजह
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 154 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सिर्फ आयुष माटरे (30 रन, 19 गेंद) और डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन, 25 गेंद) ही कुछ हद तक संघर्ष कर पाए। SRH की ओर से हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके।
सहवाग का बड़ा बयान – “जवाबदेही से भागे CSK के बल्लेबाज़”
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई की बल्लेबाज़ी पर सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने रवींद्र जडेजा को ऊपर भेजे जाने के फैसले पर भी सवाल उठाए।
सहवाग ने क्रिकबज पर कहा,
“अगर जडेजा को ऊपर भेजा गया है तो उनका स्ट्राइक रेट तो बेकार है, लेकिन कम से कम वो 15वें से 18वें ओवर तक टिक सकते थे ताकि दूसरे बल्लेबाज़ उनके इर्द-गिर्द खेल सकें।”
उन्होंने आगे कहा, “किसी भी बल्लेबाज़ ने जिम्मेदारी नहीं ली। विकेट गिरते रहे और कोई भी टिक कर खेल नहीं पाया।”
चेपॉक में CSK की दीवार ढहती नजर आ रही है
जहां एक ओर SRH ने इतिहास रचते हुए चेपॉक में अपनी पहली जीत दर्ज की, वहीं CSK के लिए यह सीज़न अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंचता दिख रहा है।