Chhattisgarh
SP ने की बड़ी कार्रवाई, महिला टीआई को किया लाइन अटैच, आदेश भी जारी…

दुर्ग। दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई की हैं। उन्होंने मोहन नगर थाने की TI नवी मोनिका पाण्डेय को लाइन अटैच कर दिया है। आदेश में तबादले का कारण प्रशासनिक बताया जा रहा है।
Read More : Suspended : प्रधान पाठक पर गिरी निलंबन की गाज, BEO से की थी मारपीट, संभागीय संयुक्त संचालक ने की कार्रवाई –(SP)
दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने 6 दिन पहले ही 38 पुलिसकर्मियों का तबादला किया था। इसमें 7 टीआई, 4 एसआई, 3 एएसआई, 8 हवलदार और 16 कॉन्स्टेबल शामिल थे। इसमें दो इंस्पेक्टर को लाइन अटैच किया गया है। कई पुलिस वालों को नशा, जुआ और सट्टे पर कार्रवाई नहीं करने पर बदला गया था। इसके बाद मोनिका पाण्डेय का सिंगल आदेश निकाला गया है।