Soldierathon Marathon : भारतीय सेना द्वारा आयोजित सोल्जरएथॉन में तीन हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल

रायपुर । Soldierathon Marathon : भारतीय सेना ने छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से आज सेंट्रल पार्क, नया रायपुर में सोल्जरएथॉन का एक विशेष संस्करण आयोजित किया. जिसमें तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों ने कार्यकम में सहभाग किया. मुख्य अतिथि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने इस सोल्जरएथॉन का शुभारंभ किया.
Read More : One Nation-One Election : वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, संसद में पेश करने की तैयारी
Soldierathon Marathon : यह कार्यक्रम पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में भारत की निर्णायक जीत की 53वीं वर्षगांठ को याद करता है, जो देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है.
इस कार्यक्रम ने छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं और नागरिक आबादी को सैनिकों के साथ दौडऩे और इतिहास के एक टुकड़े का अनुभव करने का एक असाधारण अवसर प्रदान किया.
Read More : Astro Tips 2025: नया साल 2025: ज्योतिष उपायों से अपनी किस्मत को चमकाएं, कर लें ये काम पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी
Soldierathon Marathon : यह मैराधन 21, 10 और 5 किलोमीटर की दौड़ के साथ 3 किलोमीटर पैदल चलना भी शामिल था. इस दौरान सैन्य कलाकृति, तस्वीरें और संघर्ष से यादगार चीजें शाामिल की गई जिससे उपस्थित लोगों को इतिहास से जुडऩे और युद्ध के दौरान किए गए बलिदानों की गहरी समझ हासिल करने का मौका दिया.
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.केसिंह ने अपने भाषण में प्रतिभागियों को प्रेरित किया और 1971 के युद्ध के दौरान किए गए बलिदानों को याद करने के महत्व को रेखांकित किया.