Smartphone Apps : सावधान यूजर्स! इन खतरनाक ऐप्स को भूलकर भी न करें डाउनलोड, वरना खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट
Smartphone Apps : सावधान यूजर्स! इन खतरनाक ऐप्स को भूलकर भी न करें डाउनलोड, वरना खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

नई दिल्ली | Smartphone Apps : स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए एक नई चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कुछ खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी गई है। Smartphone Apps इन ऐप्स के जरिए आपका व्यक्तिगत डेटा चुराया जा सकता है और हैकर्स को भेजा जा सकता है, जिससे बड़ी धोखाधड़ी हो सकती है। यह चेतावनी एंड्रॉइड और आईफोन दोनों उपयोगकर्ताओं पर लागू होती है। Smartphone Apps
ऐसे ऐप्स पहली नजर में असली दिख सकते हैं, लेकिन डाउनलोड करने के बाद ये महत्वपूर्ण अनुमतियां मांगते हैं, जिससे वे आपकी निजी जानकारी तक पहुंच सकते हैं। Smartphone Apps
READ MORE: CG Kidnapping : 1.44 लाख में खरीदी 3 लड़कियां, रेलवे स्टेशन से भागीं तो 2 युवकों का अपहरण करने वाला 6 आरोपी गिरफ्तार
एफबीआई ने जारी की चेतावनी
अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने इस खतरे के बारे में 18 जनवरी को अलर्ट जारी किया। एफबीआई ने बताया कि इन खतरनाक ऐप्स के जरिए कई बैंक खातों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, गूगल और एप्पल ने अपनी ऐप पॉलिसी को मजबूत किया है, फिर भी एफबीआई ने उपयोगकर्ताओं को इन ऐप्स से सतर्क रहने और इन्हें डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है। इन खतरों को “फैंटम हैकर” कहा गया है। Smartphone Apps
READ MORE: Narendra Modi : AAP को बेनकाब करने पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को कहा- ‘फोटो लें, लोकेशन के साथ शेयर करें…,’
ये स्कैमर्स ऐप्स के जरिए आपके डिवाइस में घुसपैठ करते हैं और बैंक के प्रतिनिधि बनकर यह दावा करते हैं कि आपके खाते पर हमला हुआ है। इस स्थिति में घबराए हुए उपयोगकर्ता अपने पैसे एक “सुरक्षित” स्थान पर ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन यह केवल स्कैमर्स का जाल होता है। इसके अलावा, ठग तकनीकी सहायता देने का बहाना बनाकर भी लोगों से धोखाधड़ी करते हैं।
READ MORE: Gariaband Breaking : 72 घंटे से चल रही मुठभेड़, दो और नक्सलियों का शव बरामद, 14 नक्सलियों का हुआ पोस्टमार्टम
इन ऐप्स से बचें
– व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए भेजे गए लिंक से ऐप्स डाउनलोड न करें।
– ईमेल से भेजे गए लिंक या एपीके फाइल्स से बचें।
– थर्ड-पार्टी स्टोर्स से ऐप्स डाउनलोड न करें।
– सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से रीडायरेक्ट किए गए लिंक पर क्लिक न करें।
READ MORE: CG News : 40 स्कूली बच्चे बेहोश, गैस प्लांट से जहरीली गैस का हुआ रिसाव, स्कूल में मचा हड़कंप
सुरक्षित रहने के उपाय
– किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच करें।
– ऐप डेवलपर की जानकारी, रेटिंग और रिव्यू पढ़ें।
– बैंकिंग या वित्तीय ऐप्स केवल अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से क्यूआर कोड स्कैन करके ही डाउनलोड करें।
– गूगल और एप्पल ऐप स्टोर पर मौजूद फर्जी ऐप्स से सतर्क रहें, क्योंकि स्कैमर्स नकली ऐप्स भी अपलोड कर सकते हैं।
READ MORE: Raipur Crime : खमतराई क्षेत्र में मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पहले मां फिर बेटी को उतारा मौत के घाट, शव के साथ ये किया कांड, आरोपी ऑटो चालक महिला सहयोगी गिरफ्तार…
ध्यान रखें, अगर आपने अनजाने में इन खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड किया, तो यह आपकी निजी जानकारी को हैकर्स के साथ साझा कर सकते हैं। Smartphone Apps