CG Breaking : ट्रेनी एसआई की हुई मौत, मचा हड़कंप…

रायपुर। CG Breaking : राजधानी रायपुर से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सब इंस्पेक्टर भर्ती के एक अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। यह घटना चंद्रखुरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हुई, जहां अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
Read More : CG BREAKING : नक्सलियों ने 8 परिवारों को दी गांव छोड़ने की धमकी, जन अदालत में कहा- दोबारा आने पर मिलेगी मौत…पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग
मृतक की पहचान राजेश कोसरिया के रूप में हुई है, जिन्होंने महज एक सप्ताह पहले ही अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी। जानकारी के मुताबिक, दौड़ के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Read More : CG BREAKING : नक्सलियों ने 8 परिवारों को दी गांव छोड़ने की धमकी, जन अदालत में कहा- दोबारा आने पर मिलेगी मौत…पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग
CG Breaking : इस हादसे के बाद परिजनों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है। गौरतलब है कि सात साल बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती निकली थी, जिसके तहत यह ट्रेनिंग चल रही थी। 10 मार्च को मुख्यमंत्री सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने वाले थे, जिसमें राजेश कोसरिया का भी नाम शामिल था।