EntertainmentNational

Sikandar Teaser : मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीज़र रिलीज, अब तक 20M से ज्यादा लोगों ने उठाया लुफ्त, सलमान खान की झलक देख उछल पड़े फैंस

मुंबई। Sikandar Teaser : सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है, जिससे फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तभी से दर्शक हर नए अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

Sikandar Teaser : प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर टीजर के रिलीज की जानकारी दी थी, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई। 18 फरवरी को साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था, जिसमें सलमान खान का दमदार और इंटेंस लुक देखने को मिला था। अब, टीजर रिलीज होने के बाद, यह साफ हो गया है कि ‘सिकंदर’ बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन और रोमांच लेकर आएगी।

Read More : SALMAN KHAN-HRITHIK ROSHAN : सलमान खान और ऋतिक रोशन पहली बार एक साथ आये नजर, फैंस की ख़ुशी का नहीं रहा ठिकाना

Sikandar Teaser : टीजर की शुरुआत सलमान खान के किरदार सिकंदर की दमदार आवाज से होती है, जहां वह कहता है, “दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब।” इसके बाद शहर में मची अफरा-तफरी दिखाई देती है। एक प्रभावशाली नेता तंज कसते हुए कहता है, “अपने आप को बड़ा सिकंदर समझता है!” तभी एक भीषण ब्लास्ट होता है, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो जाता है।

Sikandar Teaser : फिर एंट्री होती है सिकंदर की, जो गुंडों की धुनाई करते नजर आता है। एक शख्स सवाल करता है, “इंसाफ दिलाएगा तू?” इस पर सिकंदर अपने स्टाइल में जवाब देता है, “इंसाफ नहीं, साफ करने आया हूं। कायदे में रहो, फायदे में रहो, वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो!”

Read More : Govinda Sunita Love Story : फिल्मी है गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी! लव लेटर पकड़ाने पर हुई थी शादी, 9वीं क्लास में हुआ था प्यार

Sikandar Teaser : इसके बाद टीजर में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और रोमांस की झलक मिलती है। सिकंदर एक के बाद एक गुंडों का खात्मा करता दिखता है, वहीं अपनी प्रेमिका पर प्यार बरसाता भी नजर आता है। फिल्म के मुख्य विलेन ‘बाहुबली’ के कटप्पा, यानी एक्टर सत्यराज हैं, जिनकी झलक भी टीजर में देखने को मिलती है। उनकी मौजूदगी से यह साफ हो जाता है कि सिकंदर और उनके बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा।

Sikandar Teaser : सलमान खान की हीरोइन के रूप में रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं, जो टीजर में उनके साथ हल्के-फुल्के रोमांटिक अंदाज में छेड़छाड़ करती दिखाई देती हैं। वहीं, रोड से लेकर एयरप्लेन और फैक्ट्री तक सिकंदर का एक्शन पूरे जोश में नजर आता है। उनकी डायलॉग डिलीवरी, अंदाज और स्वैग ने टीजर को और भी धमाकेदार बना दिया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button