CG Accident : पूर्व विधायक की फॉर्च्यूनर से टकराया बाइक सवार, मौके पर ही मौत…मचा हड़कंप
CG Accident : Bike rider collides with former MLA's Fortuner, dies on the spot... commotion ensues

जगदलपुर | CG Accident : जगदलपुर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना कोड़ेनार के पास हुई, जब बाइक की टक्कर कांग्रेस के पूर्व विधायक रेखचंद जैन की गाड़ी से हो गई। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बास्तानार से जगदलपुर की ओर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। CG Accident
कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि रेखचंद जैन चुनावी दौरे के सिलसिले में बास्तानार गए थे और लौटते समय यह घटना घटी। रायकोट और तोकापाल के बीच सामने से आ रही बाइक उनकी फॉर्च्यूनर कार से टकरा गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। CG Accident
READ MORE : CG BREAKING : नक्सलियों ने 8 परिवारों को दी गांव छोड़ने की धमकी, जन अदालत में कहा- दोबारा आने पर मिलेगी मौत…पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और उसके परिजनों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। वहीं, पूर्व विधायक रेखचंद जैन इस हादसे में सुरक्षित हैं। CG Accident