International
Plane Crash : दक्षिण कोरिया में एयरलाइंस दुर्घटनाग्रस्त, 181 यात्रियों में 179 की मौत, रनवे में फिसलने के बाद विमान बन गया आग का गोला

नई दिल्ली । Plane Crash : दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह जेजू एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार ¸181 लोगों में से 179 की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Read More : Mumbai Boat Accident : मुंबई नाव दुर्घटना, सुपर हीरो साबित हुए आरिफ बामने, 30 मिनट में 30 लोगों की बचाई जान, 3 साल की एक बच्ची भी
Plane Crash : यह हादसा दक्षिण जिओला प्रांत में हुआ, जहां विमान ने बेली लैंडिंग करने की कोशिश की थी, जो सफल नहीं हो सकी और रनवे से बाहर फिसलने के बाद विमान आग का गोला बन गया. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक,
Read More : Cancer Vaccine : इस देश ने बना डाला कैंसर का वैक्सीन, लोगों को Free में लगेगा डोज़! दुनियाभर में खुशी की लहर
Plane Crash : विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और 6 फ्लाइट क्रू मेंबर थे। यात्रियों में 173 दक्षिण कोरिया के और 2 थाईलैंड के नागरिक थे. यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था और बोइंग 737-800 मॉडल का था.