Sports

Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने अपने रिकॉर्ड को लेकर किया हैरतअंगेज दावा, कहा- ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए

Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने अपने रिकॉर्ड को लेकर किया हैरतअंगेज दावा, कहा- ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का क्रिकेट इतिहास में बड़ा नाम रहा है, खासकर अपनी घातक रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए। शोएब के नाम आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी, और उनका यह रिकॉर्ड आज भी 20 साल बाद कायम है।

Shoaib Akhtar: अब 49 वर्षीय शोएब ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर वे युवा टैलेंट पर ध्यान दें तो उनका यह रिकॉर्ड सिर्फ 6 महीनों में टूट सकता है। शोएब ने टीएनकेएस पॉडकास्ट पर कहा, “अगर मैं दुनिया भर से युवा खिलाड़ियों को इकट्ठा करूं, तो मुझे लगता है कि 6 महीनों में मेरा रिकॉर्ड टूट सकता है। अगर मुझे 2-3 हजार बच्चे इकट्ठा करने का मौका मिले, तो मैं अपना रिकॉर्ड टूटवा सकता हूं। युवा खिलाड़ी 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो मैं 150, 140 और 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाजों की एक बड़ी तादाद दुनिया को दे सकता हूं।”

Shoaib Akhtar: उन्होंने आगे कहा, “मैं खिलाड़ियों के चयन के लिए पोल कराऊंगा, जहां लोग वोट करेंगे कि किसे मौका मिलना चाहिए। अगर दुनिया भर में 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की बड़ी तादाद हो जाती है, तो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए।”

 

READ MORE: Vivah Muhurat : अब एक माह तक कुंवारों को करना पड़ेगा इंतजार, विवाह के लिए अभी मुहूर्त नहीं, अगले साल इस दिन से बजेगी शहनाई

 

Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने अपने करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, और उन्होंने इन मैचों में क्रमशः 178, 247 और 19 विकेट चटकाए। उन्होंने 2011 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

 

 

READ MORE: Ashish Patel News: घूसखोरी के आरोप पर बोले योगी के मंत्री आशीष पटेल: पीएम मोदी के आदेश पर एक सेकंड में इस्तीफा दे दूंगा

 

 

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button