
मुंबई। आज गुरुवार को HDFC बैंक और ICICI बैंक के शेयरों ने अपने ऑल-टाइम हाई स्तर को छू लिया, जो बैंकिंग क्षेत्र में मजबूत रुझान को दर्शाता है। HDFC बैंक का शेयर प्राइस 1 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,898.00 रुपये तक पहुंच गया, जबकि ICICI बैंक का शेयर 2.01 प्रतिशत चढ़कर 1,384.05 रुपये तक पहुंच गया।
Read More : RAIPUR CRIME : लाखों की हेरा-फेरी, HDFC बैंक का ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन गिरफ्तार
HDFC, ICICI Stock : बैंक निफ्टी ने निफ्टी 50 को पछाड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया, और दोनों प्रमुख बैंकिंग शेयरों ने इंडेक्स को ऊपर उठाया। इन बैंकों के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान 19 अप्रैल को होने वाला है, जिससे निवेशकों में उम्मीदों का माहौल बना हुआ है।
Read More : Raipur Crime : रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड: 3 लाख का लालच देकर स्वास्थ्यकर्मी से 33 लाख की ठगी
HDFC, ICICI Stock : गौरतलब है कि शुक्रवार को शेयर बाजार में छुट्टी होने के कारण निवेशकों के पास केवल आज, यानी गुरुवार, को इन बैंकों के शेयरों को खरीदने या बेचने का मौका है। एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में इस तेजी को देखकर निवेशक चौथी तिमाही के नतीजों के प्रति आशान्वित हैं।