BusinessNational

Share Market : निवेशकों के करोड़ों डूबे, मीमर्स ने उड़ाया मजाक! शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच जमकर वायरल हो रही ये पोस्ट…

Share Market : Investors lost crores, meme makers made fun of it! This post is going viral amidst the huge fall in the stock market...

नई दिल्ली | Share Market : भारतीय शेयर बाजार में कुछ दिनों की स्थिरता के बाद आज निफ्टी में 940 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। निफ्टी 22,300 के नीचे पहुंच गया, जबकि निफ्टी बैंक में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के कारण कई निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और उनका पैसा आधे से भी कम हो गया। Share Market

यह गिरावट ऐसे समय पर आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, वैश्विक बाजारों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। Share Market

Today Market

READ MORE : Share Market Crash : शेयर मार्केट में हाहाकार! एक महीने में निवेशकों को लगा 40 लाख करोड़ का फटका, भारी नुकसान से महाराष्ट्र में युवक ने की आत्महत्या

मीमर्स की मौज, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम

निवेशकों के लिए यह दिन बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर मीमर्स की मौज हो गई। हर बड़ी घटना की तरह मीम क्रिएटर्स ने इस बार भी शेयर बाजार की गिरावट पर मजेदार मीम्स बना दिए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। Share Market

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stock Market Memes (@financialadda.memes)

 

“हेराफेरी” मीम्स की बाढ़

एक मीम में फिल्म “हेराफेरी” का मशहूर डायलॉग लिया गया है, जिसमें अक्षय कुमार राजपाल यादव से कहते हैं – “25 दिन में पैसा डबल”। मीमर्स ने इसे ट्विस्ट देते हुए लिखा – “25 दिन में पैसा आधा”, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

फिल्मी पोस्टर्स की जगह शेयर बाजार मीम्स ने ली

इसके अलावा कई फिल्मों के सीन को भी शेयर बाजार से जोड़कर मीम बनाए गए हैं।
– सुपर 30 के एक सीन में ऋतिक रोशन को रोते हुए दिखाया गया है और लिखा गया – “जोश में आकर निवेश किया था, अब पछता रहा हूं”।
– “तारे जमीन पर” फिल्म से प्रेरित एक मीम में लिखा गया – “अब सारे शेयर जमीन पर आ गए हैं”।

 

READ MORE :  Share Market : शेयर बाजार हुआ धड़ाम, खुलते ही 393 अंक गिरा Sensex, Nifty भी 118 अंक फिसला

सोशल मीडिया यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं

यूजर्स भी इन मीम्स पर जमकर मजे ले रहे हैं।
– एक यूजर ने लिखा – “पहले मेरा दोस्त बहुत पैसे वाला था, फिर उसने शेयर बाजार में पैसा लगा दिया”।
– एक और यूजर ने कहा – “पहले मेरे पास घर नहीं था, मैं किराए के मकान में रहता था। फिर मैंने शेयर बाजार में पैसा लगाया, अब किराए का मकान भी नहीं है”। Share Market

 

28 साल का रिकॉर्ड टूटा, निवेशकों को झटका

Nifty की यह गिरावट 28 साल में पहली बार इतनी लंबी अवधि तक देखी गई है।
– 1996 के बाद पहली बार लगातार पांच महीनों तक गिरावट दर्ज की गई है।
– 1990 के बाद सिर्फ दो बार ऐसा हुआ जब निफ्टी में पांच महीने या उससे अधिक समय तक गिरावट बनी रही।
– सितंबर 1994 से अप्रैल 1995 तक 8 महीनों में निफ्टी 31.4% गिरा था, और 1996 में जुलाई से नवंबर के बीच 26% की गिरावट आई थी। Share Market

READ MORE :  Share Market : शेयर बाजार हुआ धड़ाम, खुलते ही 393 अंक गिरा Sensex, Nifty भी 118 अंक फिसला

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button