CG NEWS : नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एक्शन में, अपने वादों को फलीभूत करने में जुटे
CG NEWS : नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एक्शन में, अपने वादों को फलीभूत करने में जुटे

CG NEWS : राज शेखर नायक /नगरी /नगर पंचायत नगरी के सर्वाधिक मतों से विजयी होने वाले नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा अपने वादों को फलीभूत करने के लिए एक्शन में नजर आ रहे हैं।बता दे की नगर पंचायत नगरी का एक भाग जो नगरी से तकरीबन 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जी हां हम बात कर रहे हैं तुमबहरा की जो विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। पेयजल के लिए पानी टंकी की समस्या का आलम है, तो वही प्राथमिक शाला में 2 एचपी के सबमर्सिबल की मांग लंबे समय से है, साथ ही विद्यालय की सौंदरीकरण के चलते टाइल्स आदि की समस्या बनी हुई है।
CG NEWS : उक्त स्थान में पहुंचकर बलजीत छाबड़ा, राजा पवार , देवचरण ध्रुव ने वार्ड के मतदाओं से मिला व साथ ही समस्याओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए छाबड़ा ने पानी टंकी, दो एचपी की सबमर्सिबल की मांग को त्वरित करवाने का आश्वासन दिया ।साथ ही आंगनवाड़ी भवन का रिपेयरिंग और टाइल्स लगाने का कार्य पार्षद देवचरण ध्रुव द्वारा उनकी निधि से करवाने का आश्वासन दिया गया । ऐसे में नगर वासियों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है की शपथ ग्रहण की पूर्व ही अध्यक्ष अपनी वादों को फलीभूत करने में लग चुके है। इस प्रकार से अचानक अध्यक्ष की उपस्थिति में लोगों को चौका दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अपने बीच पाकर वार्ड वासियों में अलग ही उत्साह था।