Crime

Sex Rackets : होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी, पुलिस ने 6 लड़कियों व 14 लड़कों को लिया हिरासत में…

राजस्थान | Sex Rackets : राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर स्थित रामगंजबालाजी बायपास के एक होटल पर पुलिस ने बुधवार रात वेश्यावृत्ति के आरोप में छापा मारा. Sex Rackets इस छापे के दौरान होटल में उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, और महाराष्ट्र की छह लड़कियां विभिन्न कमरों में पाई गईं. इसके अलावा, पुलिस ने होटल से 14 युवकों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद, सभी लड़कियों को सखी सेंटर भेज दिया गया.

READ MORE: New Year 2025 Trip Plan : अगर आप भी इस न्यू ईयर घूमने का कर रहे हैं प्लान, और अपने पलों को बनाना चाहते हैं यादगार तो देखें ये 8 जगहें

Sex Rackets जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक अरुण मिश्रा, सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य और महिला थाने की टीम ने कोटा, बूंदी, बारां जिले के साथ-साथ मध्यप्रदेश के दो जिलों से संबंधित युवकों को गिरफ्तार किया है.

READ MORE: Husband Gang rape Wife : पत्नी को 10 साल तक ड्रग्स देकर 70 लोगों से करवाया गैंगरेप, बेहोशी की हालत में सौदा करता था पति…अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई

इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई छोटे होटलों में कॉलेज के छात्रों को बिना आईडी के कमरे देने की समस्या भी जारी है. हाइवे पर स्थित अन्य होटलों में भी संचालकों द्वारा इस तरह के अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं. दीपावली के समय, यहां दो होटल संचालकों के बीच लड़कियों को रखने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद थाने में मामला दर्ज किया गया था.

READ MORE: Betting Business : कानून को चुनौती देने वाले सटोरिये चढ़ा पुलिस के हत्थे, सैलरी बेस पर एजेंटो से चलवाता था कारोबार..जानें क्या है पूरा मामला

Sex Rackets  राजस्व विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण, हाइवे के आसपास स्थित सरकारी नाले पर पक्के निर्माण कार्य कराकर होटल के कमरे बनाए गए हैं. इसके बावजूद संबंधित विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसके कारण अब अन्य लोग भी नाले पर अतिक्रमण करके वहां पक्के निर्माण कार्य शुरू कर चुके हैं.

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button