
SBI News : नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एटीएम से निकासी की लिमिट में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। यह कदम एटीएम चार्ज संरचना को सरल बनाने और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे SBI और अन्य बैंकों के एटीएम से फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों प्रकार के ट्रांजेक्शन्स पर असर पड़ेगा। यह नया नियम 1 फरवरी 2025 से लागू होगा।**
SBI News :SBI ने अपने एटीएम के साथ-साथ अन्य बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट में भी बदलाव किया है। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों के द्वारा खाता में रखे गए मासिक औसत बैलेंस के आधार पर एटीएम से निकासी की सीमा को फिर से निर्धारित किया गया है। अब SBI के ग्राहकों को हर महीने SBI के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजेक्शन्स और अन्य बैंकों के एटीएम से 10 फ्री ट्रांजेक्शन्स की सुविधा मिलेगी।
SBI News :1 लाख रुपये पर मिलेगा अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन
SBI News :अगर ग्राहक का औसत मासिक बैलेंस 25,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच है, तो उन्हें अन्य बैंकों के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजेक्शन्स मिलेंगे। वहीं, अगर ग्राहक का बैलेंस 1 लाख रुपये तक होता है, तो उसे SBI और अन्य बैंकों के एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन्स की सुविधा मिलेगी।
SBI News :SBI कितनी वसूलेगा फीस?
SBI News :फ्री ट्रांजेक्शन की मासिक सीमा पार करने के बाद, SBI अपने एटीएम से प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 15 रुपये + GST का शुल्क लेगा, चाहे वह कहीं भी हो। अन्य बैंकों के एटीएम पर ट्रांजेक्शन शुल्क 21 रुपये + GST प्रति ट्रांजेक्शन होगा, जो मेट्रो शहरों सहित अन्य जगहों पर लागू होगा। SBI एटीएम पर बैलेंस पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि अन्य बैंकों के एटीएम पर इसके लिए 10 रुपये + GST शुल्क लगेगा।
SBI News :RBI ने भी एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क बढ़ाने की बात की
SBI News :इसके अतिरिक्त, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 मई 2025 से एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क बढ़ाकर 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने का निर्णय लिया है। RBI की घोषणा के अनुसार, यदि फ्री मासिक लिमिट से अधिक ट्रांजेक्शन होते हैं, तो शुल्क 21 रुपये से बढ़कर 23 रुपये हो जाएगा।
SBI News :ATM से बैंकों की कमाई
SBI News :केंद्र सरकार के अनुसार, SBI एटीएम से कैश विड्रॉल से काफी अच्छा राजस्व प्राप्त करता है, जबकि अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) को इस क्षेत्र में नुकसान हो रहा है। पिछले पांच वर्षों में SBI ने एटीएम से 2,043 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है, जबकि अन्य नौ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने इसी अवधि में कुल 3,738.78 करोड़ रुपये का घाटा उठाया है। केवल पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक ही इस मामले में SBI के बराबर लाभ कमा सके हैं।