salman khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज भेजकर की 2 करोड़ की डिमांड

मुंबई। Bollywood के भाईजान salman khan को इन दिनों लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। जो सुर्खियों में बना हुआ है। टीवी चैनलों के प्राइम टाइम में सलमान खान की धमकी से संबंधित खबर चलाई जा रही है। कुछ लोग सलमान खान को माफी मांग लेनी चाहिये, बोलते दिख रहे हैं। तो कुछ लोग बिश्नोई का स्क्रू ढिला हो गया है। बता रहे हैं, इस बीच मंगलवार ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को फिर से जाने से मारने की धमकी के साथ 2 करोड़ रुपये की डिमांड भरा मैसेज मिला है। जिसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गये हैं। और सुरक्षा के पुरे पुख्ता इंतेजाम किये गये हैं।
Read More : salman khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज भेजकर की 2 करोड़ की डिमांड
आपको बता दें कि दरसल, ये धमकी काले हिरण के शिकार मामले में दी जा रही है। बिश्नोई समाज में हिरण को अपने जान से ज्यादा करीबी माना जाता है। इस पर salman khan के पिता सलीम खान और प्रेमिका का बयान अलग-अलग सामने आया है। सलीम खान जहां काले हिरण के शिकार को नकारते दिख रहे हैं। तो प्रेमिका अनजाने में हुई घटना बता रहे हैं। दोनों ही करीबियों के बयान अलग-अलग आने से मामला गरमाया हुआ है।
Read More : Sofia Ansari सोशल मीडिया में खुलेआम दिखा रही बुब्स, इंटरनेट में लगी आग salman khan
कुछ दिन पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलीबारी भी की गई थी। तब से मामला गरमाया हुआ है। जिसके बाद से सलमान भारी सुरक्षा बलों के साथ ही बाहर निकल रहे हैं। इन दिनों सलमान खान की बिग बॉस खूब देखी जा रही है। जिसे लेकर प्रशंसक चिंता कर रहे थे। जिसकी शूटिंग कंटी न्यू करके सलमान ने सभी प्रशंसकों को चौंका दिया है।