National

Rule Change From 1st March : UPI से लेकर LPG सिलेंडर तक, 1 मार्च से होंगे ये 5 बड़े बदलाव! जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर…

Rule Change From 1st March : From UPI to LPG cylinder, these 5 big changes will happen from March 1! Know what will be the impact on your pocket...

नई दिल्ली | Rule Change From 1st March : मार्च 2025 की शुरुआत से पहले ही आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और आर्थिक स्थिति से जुड़े कई महत्वपूर्ण बदलाव सामने आ रहे हैं। UPI ट्रांजैक्शन, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), CNG-PNG की कीमतें और LPG सिलेंडर के दाम में संभावित बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं 1 मार्च 2025 से लागू होने वाले इन 5 बड़े बदलावों के बारे में। Rule Change From 1st March

1. UPI ट्रांजैक्शन में होगा बदलाव

1 मार्च 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से जुड़े नियमों में एक अहम बदलाव किया जाएगा। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नए नियमों के अनुसार, अब बीमा प्रीमियम का भुगतान UPI से और भी आसान हो जाएगा। यह सुविधा पॉलिसीधारकों के लिए भुगतान प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाएगी। Rule Change From 1st March

READ MORE : CG BREAKING : अंधविश्वास बना मौत का कारण! शराब के नशे में गिरे युवक को माना भूत-प्रेत का साया, झाड़-फूंक के नाम पर पिता और भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला…

2. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नए नियम

मार्च 2025 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियमों में बदलाव होने की संभावना है। नए नियमों के चलते:
– FD पर मिलने वाले रिटर्न पर असर पड़ सकता है।
– निकासी प्रक्रिया और टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है।
इसका सीधा प्रभाव उन लोगों पर पड़ेगा, जिन्होंने बैंक FD में निवेश कर रखा है।

3. CNG-PNG और ATF की कीमतों में संशोधन

हर महीने की शुरुआत में CNG, PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों की समीक्षा की जाती है।
– ऑयल कंपनियां 1 मार्च 2025 को ATF के रेट संशोधित करेंगी।
– CNG-PNG गैस की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।
यह बदलाव परिवहन और घरेलू गैस उपभोक्ताओं को प्रभावित कर सकता है। Rule Change From 1st March

READ MORE : Kiara Advani Pregnant : मम्मी-पापा बनने वाले हैं कियारा-सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस क्यूट अंदाज में दी खुशखबरी…

4. FD पर ब्याज दरों में बदलाव

मार्च 2025 में बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में संशोधन किया जा सकता है।
– 5 साल या उससे कम अवधि वाली FD योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव होने की संभावना है।
– ब्याज दरों में बढ़ोतरी या कटौती की जा सकती है।
निवेशकों को इस पर नजर बनाए रखनी चाहिए ताकि वे सही समय पर निवेश का निर्णय ले सकें।

5. LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव

हर महीने की शुरुआत में ऑयल कंपनियां LPG गैस सिलेंडर की कीमतों को संशोधित करती हैं।
– 1 मार्च 2025 को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
– कीमतें बढ़ भी सकती हैं या स्थिर भी रह सकती हैं।
घरेलू गैस उपभोक्ताओं को इस पर नजर रखनी होगी, क्योंकि इससे उनके मासिक बजट पर असर पड़ सकता है। Rule Change From 1st March

READ MORE : Share Market Crash : शेयर मार्केट में हाहाकार! एक महीने में निवेशकों को लगा 40 लाख करोड़ का फटका, भारी नुकसान से महाराष्ट्र में युवक ने की आत्महत्या

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button