RR vs GT : गुजरात टाइटंस ने ठोका 210 का पहाड़ जैसा स्कोर, राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए विशाल चुनौती!
RR vs GT : Gujarat Titans hit a mountainous score of 210, a huge challenge for Rajasthan Royals to win!

नई दिल्ली। RR vs GT : सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के सामने 210 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया है।
READ MORE : RR vs GT : गुजरात टाइटंस ने ठोका 210 का पहाड़ जैसा स्कोर, राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए विशाल चुनौती!
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और पावरप्ले में ही राजस्थान पर दबाव बना लिया। गुजरात के बल्लेबाजों ने हर मौके पर बड़े शॉट्स खेले और राजस्थान के गेंदबाजों को टिकने नहीं दिया। आखिरी ओवरों में भी रन बरसते रहे और स्कोर 200 के पार पहुंचा।
अब राजस्थान रॉयल्स के सामने करो या मरो की स्थिति है। अगर वे आज हारते हैं, तो प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी रही-सही उम्मीदें भी टूट जाएंगी।
संजू सैमसन एंड कंपनी को जीत के लिए 210 रनों की दरकार है — जो कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बेहद कठिन चुनौती लग रही है।
आज के मुकाबले के खास बिंदु:
– टॉस: राजस्थान ने जीता, पहले गेंदबाजी चुनी।
– गुजरात का स्कोर: 210 रन, 20 ओवर में।
– राजस्थान को जीत के लिए चाहिए: 210 रन।
– गुजरात के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली।
– राजस्थान के गेंदबाजों के लिए यह मैच अब तक भारी रहा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान पर इतिहास रच पाएगी या फिर गुजरात टाइटंस एक और शानदार जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लेगी!