Relationship : मामा-भांजे के दूर हुए शिकवे, कपिल शो में गले मिले गोविंदा और कृष्णा, दर्शकों ने तालियां बजाकर किया स्वागत

मुंबई । Relationship : स्टैंडअप कॉमेडियन Standup Comedian कपिल शर्मा के शो में केवल हंसना-हसाना नहीं होता, बल्कि यहां रिश्तों में आई गिले-शिकवे के बरफ भी हंसी की गर्मी में पिघलते हैं.
हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे पहुंचे हुए थे. गोविंदा और कृष्णा रिश्ते में मामा-भांजा है. उनके बीच उत्पन्न खटास से सभी परिचित हैं. ऐसे में कपिल शर्मा का यह शो इस बार कुछ खास होने वाला था.
Read Mote : BIG BREAKING : महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का हुआ एलान, जानिए शिंदे या देवेंद्र फडणवीस को मिली कमान?
Relationship : जिसकी बाट सभी जोह रहे थे और हुआ भी ऐसा ही कि शो के दौरान गोविंदा और कृष्णा अभिषेक ने एक दूसरे को देखते ही गले से लगा लिया. इतना ही नहीं वे एक-दूसरे से बातें भी की. दर्शकदीर्घा करतल ध्वनि से गूंज उठी जैसे उन्हें इस पल का इंतजार हो और इस तरह से मामा-भांजा क बीच उत्पन्न गिले-शिकवे दूर हो गये.उनके बीच पिछले सात सालों से झगड़ा चल रहा था. जो अब खत्म हो गया.
Read Mote : Big Breaking : पूर्व डिप्टी CM पर जानलेवा हमला, आसपास मौजूद लोगों ने बचाई जान, मचा हड़कंप…
Relationship : गोविंदा ने इस दौरान कहा कि- एक दिन मैं गुस्से में था. मैंने बोला ये लोग इससे यानी कृष्णा से क्या डायलॉग लिखवाते हैं. फिर मेरी पत्नी ने समझाया कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है. कृष्णा अपना काम कर रहा है, पैसे कमा रहा है. मेहनत कर रहा है उसे अपना काम करने दो.
वहीं कृष्णा ने कहा- मैं अपने मामा से सॉरी कहता हुं. जो भी फीलिंग हो आईएम सॉरी, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. जिसके बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा का कोई रिएक्शन नहीं आया परंतु उनकी बेटी टीना आहुजा ने इस बारे में रियेक्ट की और इसे उन्होंने टॉक्सिक सिचुएशन बताया. टीना ने कहा कि- हम सभी के बीच सम्मानजनक स्थिति है और सभी अपने में बिजी और खुश हैं.