RCB vs RR : RCB ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी शिकस्त
RCB vs RR : RCB defeated Rajasthan Royals by 11 runs in a thrilling match

बेंगलुरु । RCB vs RR : आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रन से हरा दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 194 रन ही बना सकी।
दमदार शुरुआत, लेकिन चूकी राजस्थान
206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 52 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। हालांकि, सूर्यवंशी 16 रन बनाकर आउट हो गए, और जायसवाल भी 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद नितीश राणा (28 रन) और रियान पराग (22 रन) ने मोर्चा संभाला, लेकिन RCB के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर राजस्थान को दबाव में ला दिया। एक समय राजस्थान ने 12 ओवरों में दो विकेट पर 110 रन बना लिए थे, मगर अगले कुछ ओवरों में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
आखिरी ओवरों में बदली बाज़ी
18वें ओवर में जब भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन लुटाए, तब ऐसा लगा कि राजस्थान मुकाबले में वापसी कर लेगा। लेकिन 19वें ओवर में जोश हेजलवुड ने कमाल कर दिया। उन्होंने ना केवल दो विकेट झटके, बल्कि ओवर में सिर्फ 1 रन दिया। इससे राजस्थान की जीत की उम्मीदों को करारा झटका लगा।
अंतिम ओवर में यश दयाल ने निभाई ज़िम्मेदारी
मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। गेंदबाजी की जिम्मेदारी यश दयाल को सौंपी गई, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन ही दिए और RCB को 11 रन की रोमांचक जीत दिलाई।
स्कोर कार्ड संक्षेप में:
- RCB: 205/6 (20 ओवर)
- RR: 194/9 (20 ओवर)
- जीत: RCB ने 11 रन से
- प्लेयर ऑफ द मैच: जोश हेजलवुड (घातक 19वां ओवर, 2 विकेट)
यह मुकाबला आईपीएल 2025 की सबसे यादगार भिड़ंतों में शामिल हो गया है, जहां एक बार फिर साबित हुआ कि आखिरी ओवरों में पल भर में बाज़ी पलट सकती है।