RCB vs PBKS : घर में फिर हारी आरसीबी, 14 ओवर के मुकाबले में पंजाब ने 5 विकेट से दर्ज की जीत, ये रहे मैच के हीरो

नई दिल्ली। RCB vs PBKS : नेहाल वढेरा की धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बारिश की वजह से मुकाबला देरी से शुरू हुआ और इसे 14-14 ओवर का कर दिया गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। आरसीबी की टीम संघर्ष करते हुए सिर्फ 95 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 98 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
Read More : RCB vs PBKS : पंजाब किंग्स ने बेंगलुरु के खिलाफ जीता टॉस, प्लेइंग इलेवन में हुए बड़े बदलाव…14-14 ओवर का है मैच
RCB vs PBKS : नेहाल वढेरा ने 19 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 33 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रमशः 13 और 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस भी जल्दी पवेलियन लौट गए।
Read More : RCB vs PBKS : क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर! बेंगलुरु में झमाझम बारिश ने डाल दी मैच पर रुकावट, टॉस में होगी देरी…
RCB vs PBKS : शशांक सिंह के रूप में पंजाब का पांचवां विकेट भी गिरा, लेकिन नेहाल वढेरा की पारी ने टीम को संकट से निकाल लिया। अंत में मार्कस स्टोइनिस ने दो गेंदों पर सात रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। पंजाब की टीम अब सात मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि आरसीबी को सात मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह फिलहाल आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।