National
RBI Gold Buying : आरबीआई ने 27 टन सोना खरीदकर बना दुनिया में नंबर वन, कई बड़े देश पीछे

नई दिल्ली । RBI Gold Buying : भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर कमाल कर दिया. विश्व स्वर्ण परिषद ने गुरूवार को सार्वजनिक तौर कहा कि दुनिया भर के बैंकों ने 6० टन सोने की खरीदी की, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक ने अकेले 27 टन सोना खरीद कर दुनिया में नंबर वन बन गया है.
Read More : RBI Repo Rate : रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं, शक्तिकांत दास बोले- हमारा काम महंगाई को काबू में रखना
आरबीआई ने अक्टूबर माह में ही सबसे अधिक गोल्ड खरीदकर दुनिया के कई बड़े देशों को पीछे कर दिया है. दुनिया भर के बैंकों द्वारा सोना खरीदी करने के पैमाने को भारतीय रिजर्व बैंक की अकेले की खरीदी ने रिकार्ड तोड़ा है.
Read More : ICICI Bank GST Raid : GST अधिकारियों ने मारा छापा, 3 दफ्तरों में सर्च ऑपरेशन जारी, धड़ाम से गिरा शेयर
जिसके बाद से दुनिया भर की नजर भारतीय अर्थव्यवस्था पर आ टिकी है. गोल्ड खरीदी में आरबीआई ने दुनिया को अपना लोहा मनवाया है और नंबर वन का खिताब हासिल किया है.