Chhattisgarh
Rajim News: राजिम के ग्राम कूटेना आंगनबाड़ी की बच्ची की फर्राटेदार जवाब, देखें मजेदार वीडियो
Rajim News: राजिम के ग्राम कूटेना आंगनबाड़ी की बच्ची की फर्राटेदार जवाब, देखें मजेदार वीडियो

Rajim News: राजिम: राजिम के ग्राम कूटेना की एक छोटी सी आंगनबाड़ी की बच्ची सोशल मीडिया पर सुर्खियां पर है। यह बच्ची अपनी आंगनबाड़ी की मैडम को फर्राटेदार तरीके से सवालों के जवाब देती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में बच्ची का आत्मविश्वास और तेज-तर्रार जवाब देने का अंदाज सभी को हैरान कर रहा है।
Rajim News: वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस मासूम की यादगार यादों को पसंद कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बच्ची की उम्र महज तीन साल है, लेकिन उसकी समझ और ज्ञान देखकर हर कोई प्रभावित हो रहा है।
