Chhattisgarh

धमतरी पुलिस थाना सिहावा द्वारा “मितान के धियान” के तहत ग्राम पदमपुर में कबड्डी एवं महिलाओं का कुर्सी दौड़ का किया गया आयोजन

धमतरी पुलिस थाना सिहावा द्वारा "मितान के धियान" के तहत ग्राम पदमपुर में कबड्डी एवं महिलाओं का कुर्सी दौड़ का किया गया आयोजन

 

धमतरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अति० पुलिस अधीक्षक (पुलिस अनुविभागीय अधिकारी)नगरी, जिला धमतरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी प्रभारी उनि.उमाकांत तिवारी के नेतृत्व मे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम पदमपुर मे बालक/बालिका का कबड्डी एवं महिलाओं का कुर्सी दौड आयोजन कराया गया।

जिसमें बालक के 02 टीम शीतला दल कबड्डी पदमपुर एवं छोटू क्लब कबड्डी पाईकभाठा के माध्य प्रतियोगिता कराया गया जिसमें पदमपुर का टीम प्रथम स्थान तथा पाईकभाठा का टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमे विक्की मरकाम बेस्ट रेडर एवं मनीष मरकाम बेस्ट केचर रहा तथा बालिका टीम मे पदमपुर टीम प्रथम स्थान तथा पाईकभाठा का टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Read More : Dhamtari : कांग्रेस नगर निगम चुनाव पर्यवेक्षक विनोद चंद्राकर मंगलवार को लेंगे कार्यकर्ताओं का बैठक

एवं महिलाओ का कुर्सी दौड कराया गया जिसमे किरण मरकाम पदमपुर प्रथम तथा तमेश्वरी नेताम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक प्रथम / द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को शील्ड, एवं टी-शर्ट कप तथा बालिका प्रथम/द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को शील्ड, एवं स्कार्प तथा 40 बालको को कापी, पेन चाकलेट, 30 महिला को साड़ी एवं अन्य ग्रामिणो को गमछा से पुरूस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में सउनि. दुलाल नाथ, प्रआर० राम कमलवंशी, आर० टिकेश्वर साहू, तिजेन्द्र साहू योनेश शाडिल्य का योगदान रहा।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button