Raipur News : राजधानी के आउटर इलाकों में फिर चोरों का आतंक, हर्ष विहार में दिखा चोरों का गिरोह गार्ड की सतर्कता से नाकाम हुई वारदात
Raipur News : राजधानी के आउटर इलाकों में फिर चोरों का आतंक, हर्ष विहार में दिखा चोरों का गिरोह गार्ड की सतर्कता से नाकाम हुई वारदात

रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर के आउटर इलाकों में चोरों का आतंक एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। देर रात हर्ष विहार कॉलोनी में हथियारबंद चोर गिरोह की गतिविधियां कैमरे में कैद हुई हैं। देर रात कॉलोनी में संदिग्ध रूप से घूमते हुए चोर गिरोह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे घरों की रेकी करते नजर आ रहे हैं।
Read More : Raipur News : वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार का कहर, रशियन युवती की कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को मारी टक्कर
Raipur News : गार्ड की सतर्कता से बची बड़ी वारदात
हर्ष विहार कॉलोनी में तैनात गार्ड ने जैसे ही संदिग्ध गतिविधियों को देखा, तुरंत अलर्ट होकर शोर मचाया। गार्ड की सतर्कता के कारण चोर गिरोह वारदात को अंजाम दिए बिना ही वहां से भाग निकला। इसके कुछ ही देर बाद यही गिरोह पास की अवनी विहार कॉलोनी में भी घुसने की कोशिश करने लगा, लेकिन वहां भी गार्ड की सक्रियता और हंगामे के कारण वे फरार हो गए।
Raipur News : दिसंबर में भी हो चुकी हैं चोरियां
हर्ष विहार कॉलोनी में दिसंबर महीने में भी चोरियां हो चुकी हैं, जिसके बावजूद गिरोह दोबारा सक्रिय हो गया है। कॉलोनीवासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए इलाके में गश्त तेज कर दी है और संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।