Raipur News: : SP लाल उमेंद सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, कांस्टेबल सस्पेंड, चाकू से कांस्टेबल को केक खिलाते VIDEO हुआ था वायरल
Raipur News: : SP लाल उमेंद सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, कांस्टेबल सस्पेंड, चाकू से कांस्टेबल को केक खिलाते VIDEO हुआ था वायरल

Raipur News:रायपुर। राजधानी रायपुर के नए एसपी लाल उमेंद सिंह ने पदभार संभालते ही एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक विवादित सोशल मीडिया वीडियो के बाद की गई, जिसमें एक आदतन गुंडा-बदमाश अपने जन्मदिन की पार्टी में चाकू से केक काटते हुए नजर आ रहा था। इस वीडियो में पुलिस कांस्टेबल भी बदमाश के साथ पार्टी में शामिल होता दिखा, और चाकू से केक खिलाने के बाद वह गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है।
Raipur News:मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है, जहां साहिल रक्सेल नामक बदमाश अपने दोस्तों के साथ सड़क पर जन्मदिन मना रहा था। इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कांस्टेबल निसार खान भी वर्दी में पार्टी में शामिल होता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में कांस्टेबल को बदमाश के साथ दोस्ती का प्रदर्शन करते हुए उसे गले लगाकर गाल पर चुमते हुए देखा गया।
Raipur News:एसपी लाल उमेंद सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लिया और कांस्टेबल निसार खान को तुरंत निलंबित कर दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं सहन किया जाएगा और पुलिस की ओर से शातिर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।