Tuglaki Farman : महिलाओं के नर्सिग शिक्षा पर रोक, प्रशिक्षण बंद करने का आदेश…

नई दिल्ली । Tuglaki Farman : अफगानिस्तान में महिलाओं के विरूद्ध तालिबान का तुगलकी फरमान रूकने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में तालिबान द्वारा एकतरफा निर्णय लेते हुए अफगान महिलाओं के लिए नर्सिंग और दाई का प्रशिक्षण बंद करने का आदेश दिया है.
तालिबान का यह कदम अ फगानी महिलाओं की शिक्षा का एकमात्र मार्ग को भी बंद कर देता है. दुनिया जानती है कि तालिबान अपनी मनमर्जी का मालिक है. वह जो चाहता है वही करता है. उनके तुगलकी फरमान का प्रभाव महिलाओं पर सर्वाधिक पड़ता है.
Read More : INTERNATIONAL : अपने सूझबूझ से पलट दिया दक्षिण कोरिया का तख्तापलट और बन गए ली-जे-म्यूंग दुनिया का हीरो Tuglaki Farman
Afgan News : जिसके कारण अफगानिस्तान की अफगानी महिलाएं दबी-छुपी जिंदगी जीने विवश हैं. यहां महिलाओं की स्थिति बद से बदतर हुई है. तालिबान के इस निर्णय का पूरी दुनिया ने विरोध किया है. अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने इस फैसले की आलोचना की है. राशिद खान ने इसे महिलाओं के लिए अन्यायपूर्ण बताया है, तालिबान को इस निण्रय पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया है.
Read More : CG News : मरीजों की चिंता छोड़ स्टॉफ chicken Party में मशगूल, सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल
Tuglaki Farman : गौरतलब है कि 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के साथ ही अ फगान लड़कियों की शिक्षा पर पाबंदी लगा दिया था और अब स्वास्थ्य सेवाओं पर भी महिलाओं के योगदान पर बंदिश लगाने के बाद महिलाओं की शिक्षा ना के बराबर रह गया है. अ फगानिस्तान में पुरूष डॉक्टरों को महिलाओं का ईलाज करने की अनुमति नहीं है. जब तक उनके साथ कोई पुरूष अभिभावक ना हो. ऐसे में महिला नर्स की भूमिका बढ़ जाती है. जिस पर ही तालिबान ने रोक लगा दी है.