Raipur News : होली पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस उठाया बड़ा कदम, 70 से अधिक अपराधी को किया हाजिर, दी गई समझाईश

रायपुर। Raipur News : रायपुर में होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अन्य आपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर कड़ी चेतावनी दी गई।
Read More : Raipur News : मालवीय रोड स्थित पुरानी नगर निगम बिल्डिंग में लगी आग, मचा हड़कंप…
Raipur News : होली के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्राइम ब्रांच की टीम ने 11 मार्च 2025 को 70 से अधिक अपराधियों को थाने में बुलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों की परेड ली और उन्हें सख्त हिदायत दी कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग या आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें।
Raipur News : 470 अपराधियों को दी जा चुकी है चेतावनी
अब तक पुलिस द्वारा 470 से अधिक अपराधियों को हाजिर कर समझाइश दी जा चुकी है। पुलिस ने साफ किया कि यदि कोई अपराधी दोबारा कानून तोड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।