Chhattisgarh
RAIPUR NEWS : कल्याण ज्वेलर्स शोरूम में 2 घंटे तक फंसे रहे लोग, मीडिया कर्मियों से की गई बदसलूकी और धक्का-मुक्की
RAIPUR NEWS : कल्याण ज्वेलर्स शोरूम में 2 घंटे तक फंसे रहे लोग, मीडिया कर्मियों से की गई बदसलूकी और धक्का-मुक्की

RAIPUR NEWS : रायपुर: रायपुर के पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स शोरूम में उस समय हड़कंप मच गया जब शोरूम का शटर अचानक लॉक हो गया, जिसके कारण कई लोग, जिनमें एक महिला और बच्चा भी शामिल थे, शोरूम के अंदर फंस गए। इस घटना के बाद जब मीडिया वहां पहुंची, तो कल्याण ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की, धक्का-मुक्की की और उन्हें कवरेज से रोकने की कोशिश की।
RAIPUR NEWS : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गैस कटर से शटर काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी करने वाले दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। साथ ही जांच शुरू की गई है कि शटर कैसे और क्यों अचानक लॉक हुआ, और शोरूम के अंदर लोगों के रहते हुए शटर को किसने गिराया। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।