ChhattisgarhCrime

Raipur News :तेलीबांधा पुलिस के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, मारपीट का आरोप, SSP से शिकायत

Raipur News :तेलीबांधा पुलिस के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, मारपीट का आरोप, SSP से शिकायत

Raipur News :रायपुर : रायपुर के तेलीबांधा थाना में पुलिस द्वारा वकीलों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद वकीलों ने कलेक्टोरेट में हंगामा किया और एसपी एवं एडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की। वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे कड़ा कदम उठाएंगे।

Raipur News :घटना सोमवार शाम की है, जब दो वकील 151 की धारा के तहत एक मामले में तेलीबांधा थाने गए थे। वहां पुलिसकर्मियों ने इन वकीलों के साथ मारपीट की। जिसके बाद वकीलों में आक्रोश है। वकील आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने एक महिला आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश करने और जेल भेजने का विरोध किया था, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उनके साथ हाथापाई की। इस घटना को लेकर अधिवक्त संघ रायपुर एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

Raipur News :बता दें कि इससे पहले, 17 जनवरी को भी कोर्ट परिसर में एक आरोपी ने वकील के साथ मारपीट की थी, जिस पर पुलिस ने कोर्ट से फुटेज देखकर मामले की जांच की थी। वकील अब तेलीबांधा पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज संभाल कर रखने की मांग की है।

 

Raipur News :वकीलों के हंगामे और प्रदर्शन के बाद एसपी और एडीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिससे वकील संतुष्ट नहीं हैं और चेतावनी दी है कि अगर समय सीमा के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे बड़े कदम उठाएंगे।

 

READ MORE: CG Accident : दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, नाबालिग की मौत…5 अन्य घायल

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button