Raipur News : रायपुर के लाभांडी इलाके में पीलिया का प्रकोप, सामने आए 3 मरीज…

रायपुर। Raipur News : रायपुर के लाभांडी इलाके में गर्मी की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर पीलिया फैलने लगा है। संकल्प सोसाइटी फेज-2 प्रधानमंत्री आवास में दूषित पानी पीने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोग बीमार हो गए हैं। इनमें 12 वर्षीय दीपिका सोनवानी, 9 वर्षीय पल्लवी सोनवानी और 27 वर्षीय अमित सोनवानी शामिल हैं। इसके अलावा, एक पांच वर्षीय बच्चा भी पीलिया की चपेट में आ गया है।
Raipur News : बोरवेल का पानी बना बीमारी की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग मजबूरी में बोरवेल का पानी पीने को विवश हैं। यहां करीब 700 लोग रहते हैं, लेकिन उनके लिए केवल एक टैंकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, जो पर्याप्त नहीं है। इस कारण लोग असुरक्षित पानी का उपयोग करने पर मजबूर हो रहे हैं, जिससे बार-बार जलजनित बीमारियां फैल रही हैं।
Read More : RAIPUR NEWS : रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए शुरू होगी इंडिगो की नई फ्लाइट, शेड्यूल जारी, मात्र इतना होगा किराया..
Raipur News : टाइफाइड का भी मिला एक मरीज
इसी कॉलोनी में टाइफाइड का एक मरीज भी पाया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इलाके में इस तरह की बीमारी फैली हो। पिछले दो वर्षों से यहां पीलिया और अन्य जलजनित रोगों का प्रकोप बना हुआ है। बीते साल डायरिया फैलने के कारण 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वहीं, दूषित पानी के चलते पहले भी एक व्यक्ति की जान जा चुकी है।
Raipur News : बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित
पीलिया की चपेट में आने वालों में बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। बीमार हुए लोगों में 5 से 12 साल के बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा, 27 वर्षीय युवक भी संक्रमण का शिकार हो गया है। स्वास्थ्य बिगड़ने पर सभी मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।