Raipur News : तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे युवक को मारी टक्कर, 10 फीट उछलकर दीवार से टकराया, मौके पर मौत

रायपुर। Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार सुबह दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो चालक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीड़ित करीब 10 फीट हवा में उछलकर दीवार से जा टकराया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Raipur News : यह दर्दनाक हादसा रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हुआ। थाना प्रभारी योगेश कश्यप के अनुसार, घटना सुबह 4:30 बजे की है। मृतक की पहचान मनोज पंसारी (43 वर्ष) के रूप में हुई, जो शीतला मंदिर के पास रहता था और ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
Read More : Raipur News : वेतन नहीं मिलने पर कलेक्टर जनदर्शन कक्ष में की शिकायत, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई, मिला वेतन
गुरुवार सुबह जब मनोज मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था, तभी बूढ़ातालाब की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मनोज लगभग 10 फीट हवा में उछलकर एक पेड़ के पास बनी चौरे की दीवार से जा टकराया।
Raipur News : मौके पर ही मौत, ड्राइवर फरार
दीवार से टकराने के कारण मनोज के सिर में गहरी चोटें आईं, जिससे अत्यधिक खून बहने लगा और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि टक्कर के बाद कार चालक ने कुछ देर के लिए ब्रेक मारा, लेकिन फिर घबराकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को शक है कि ड्राइवर शराब के नशे में था।