ChhattisgarhCrime

Raipur News : सावधान : रायपुर में फैला पीलिया, गंदा पानी पीने से पीलिया और टाइफाइड का प्रकोप, 4 लोग बीमार, एक की मौत

Raipur News : सावधान : रायपुर में फैला पीलिया, गंदा पानी पीने से पीलिया और टाइफाइड का प्रकोप, 4 लोग बीमार, एक की मौत

Raipur News : रायपुर: रायपुर के लाभांडी इलाके में गर्मी के मौसम में एक बार फिर पीलिया फैलने की खबर सामने आई है। गंदे पानी के कारण एक ही कॉलोनी के चार लोग बीमार हो गए हैं, जिनमें से तीन पीड़ित एक ही परिवार के हैं—दीपिका सोनवानी (12), पल्लवी सोनवानी (9), और अमित सोनवानी (27)। इसके अलावा, एक अन्य पांच साल का बच्चा भी बीमार है। कॉलोनी में टाइफाइड का एक मरीज भी मिला है।

Raipur News : स्थानीय लोगों के अनुसार, कॉलोनी में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है। यहां लगभग 700 लोग रहते हैं, और उनके लिए केवल एक ही टैंकर पानी भेजा जा रहा है, जो पर्याप्त नहीं है। पानी की कमी के कारण लोग मजबूरी में बोरवेल का पानी पी रहे हैं, जो अक्सर गंदा होता है। दो साल से इस कॉलोनी में पीलिया फैल रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। पिछले साल यहां डायरिया भी फैला था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे।

Raipur News : लोगों का कहना है कि पीलिया की चपेट में आने वालों में बच्चों की संख्या अधिक है, जिनकी उम्र 5 से 12 साल के बीच है। इसके अलावा, 27 साल के एक युवक को भी पीलिया हो गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Raipur News : पानी की समस्या बनी मुख्य कारण

 

Raipur News : कॉलोनी के निवासी सूरज ने बताया कि पानी की टंकी की सफाई नहीं हो रही है, और आस-पास जल जमाव की समस्या बनी रहती है। निगम द्वारा 230 परिवारों के 700 लोगों के लिए केवल एक टैंकर पानी भेजा जाता है, जो पर्याप्त नहीं होता। उनकी मांग है कि कॉलोनी में पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए, क्योंकि हर साल गंदे पानी के कारण पीलिया, टाइफाइड जैसी बीमारियां फैलती हैं।

Raipur News : लाभांडी क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या

Raipur News : लाभांडी के संकल्प होम सोसाइटी और आस-पास के क्षेत्रों में पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिसके कारण यहां अक्सर पीलिया, टाइफाइड और डायरिया के मरीज निकलते रहते हैं। 2 साल पहले होली के दौरान संकल्प सोसाइटी में डायरिया से एक ढाई महीने के बच्चे की मौत हो गई थी, और 100 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे। इससे पहले भी यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है।

Raipur News : पानी की समस्या से परिवार परेशान

बातचीत में अमित सोनवानी की पत्नी ने बताया कि पिछले साल उनका पूरा परिवार डायरिया से पीड़ित था और अस्पताल में भर्ती था। ठीक एक साल बाद अब पीलिया की चपेट में आ गए हैं। महिला ने बताया कि कॉलोनी में वाटर एटीएम भी लगाया गया है, लेकिन फिर भी समस्या बनी हुई है। वे पिछले एक साल से पानी उबालकर पी रहे हैं, फिर भी पीलिया के शिकार हो गए हैं।

Raipur News : पाइपलाइन की कमी: पार्षद का बयान

Raipur News : इस मामले में लालबहादुर शास्त्री नगर वार्ड 51 की पार्षद रेणु जयंत साहू ने कहा कि लाभांडी इलाके में पानी की टंकी तो तैयार है, लेकिन पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है, जिसके कारण लोग गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। पार्षद ने इसके लिए नगर निगम और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

 

READ MORE: Disha Salian Case : रिया चक्रवर्ती समेत कई हस्तियों पर FIR दर्ज, पिता ने लगाए गंभीर आरोप

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button