Raipur News : रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता, पेरोल से फरार चल रहे अपराधी को पकड़ा, आजीवन कारावास की काट रहा था सजा
Raipur News : रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता, पेरोल से फरार चल रहे अपराधी को पकड़ा, आजीवन कारावास की काट रहा था सजा

रायपुर। Raipur News : रायपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेश पर, पेरोल पर बाहर आने के बाद फरार बंदियों की पतासाजी तेज कर दी गई है। इस दिशा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल और उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह के मार्गदर्शन में, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने फरार कैदियों की तलाश शुरू की और सफलता प्राप्त की।
इस विशेष कार्रवाई में थाना खरोरा के अपराध क्रमांक 418/1996 में आरोपी राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। वह केन्द्रीय जेल रायपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के दौरान पेरोल पर बाहर आने के बाद समय सीमा में जेल वापस नहीं लौटा और फरार हो गया था। आरोपी राजीव कुमार, जो रायपुर के खरोरा क्षेत्र के ग्राम कोरासी का निवासी है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Read More : Raipur News : VIP रोड हाईप्रोफाइल हादसा: वकील और रशियन युवती की कार से टक्कर में एक घायल युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
Raipur News : पेरोल से फरार होने के बाद उसके खिलाफ थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 275/2021 धारा 229क, 224 भादवि. के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस ऑपरेशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम के निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्रधान आरक्षक मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, आर. हिमांशु राठौड़ और महिपाल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब आरोपी को खरोरा थाना में अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।