Chhattisgarh
Raipur Municipal Corporation : 6 जनवरी को व्हाईट हाउस छोड़ देंगे महापौर, 29 साल बाद प्रशासक के हाथों होगी निगम की कमान

रायपुर । Raipur Municipal Corporation : छह जनवरी से रायपुर नगर निगम प्रशासक के हाथ में होगी. क्योंकि पांच जनवरी को महापौर का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और वे नियमत: 6 जनवरी को अपने पद से त्याग पत्र देकर रायपुर नगर निगम कार्यालय छोड़ देंगे.
Read More : Nawa Raipur : पाईपलाइन के माध्यम से नहर का पानी नया रायपुर पहुंचाने का प्लान, 109 करोड़ की लागत से 16 किमी लंबी पाईप लाईन बिछाने की योजना
Raipur Municipal Corporation : जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर निगम प्रशासक के तौर पर रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह या संभाग आयुक्त महादेव कावरे की जिम्मेदारी में रायपुर नगर निगम का कमान होगा. निगम चुनाव नवम्बर-दिसम्बर में हो जाने थे परन्तु कुछ कारणों से विलंब की स्थिति में रायपुर महापौर के कार्यकाल अवधि समाप्त हो रही है,
Read More : Raipur Crime: BMW कार में ड्राइवर ने लगाई आग, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला
Raipur Municipal Corporation : ऐसे में रायपुर नगर निगम की कमान 29 साल बाद प्रशासक के हाथों में जिम्मेदारी सौंपे जाने का वाकया सामने आया है. जिसकी विधि सम्मत तैयारी की बात सामने आई है.