ChhattisgarhCrime

Raipur Crime : तेलघानी नाका में पेड़ से लटकी मिली लाश, इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका

Raipur Crime : तेलघानी नाका में पेड़ से लटकी मिली लाश, इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका

Raipur Crime : रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकी हुई हालत में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

Raipur Crime : शव जिस स्थिति में मिला है, उसे देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस फिलहाल आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Raipur Crime : मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल की गहराई से जांच की जा सके और किसी तरह के साक्ष्य जुटाए जा सकें। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के असली कारणों का खुलासा हो सके।

Raipur Crime : इस पूरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी ने साजिश के तहत हत्या की है। फिलहाल गंज थाना पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

 

READ MORE : NHM NEWS : एनएचएम को 20 साल पूरे, 15 अप्रैल को बिलासपुर में राज्य स्तरीय महासम्मेलन, प्रदेश भर के सभी एनएचएम कर्मचारी लेंगे सामूहिक अवकाश

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button