
नई दिल्ली | BREAKING NEWS : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और कुख्यात गैंगस्टरों गोल्डी बराड़ व रणदीप मलिक के नेटवर्क के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
BREAKING NEWS यह कार्रवाई दिसंबर 2024 में गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित ‘Warehouse Club’ और ‘Human Club’ पर हुए ग्रेनेड हमले की जांच के सिलसिले में की गई। इस हमले की जांच के तहत NIA की टीमों ने सुबह-सुबह आठ अलग-अलग स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
NIA का मानना है कि इन सबूतों से हमले की साजिश, उसके पीछे की पूरी प्लानिंग और विदेश से चलाए जा रहे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। गौरतलब है कि इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी। जांच में सामने आया कि इस हमले के पीछे गोल्डी बराड़ और अमेरिका में सक्रिय रणदीप मलिक का भी हाथ है। हमले से पहले क्लब मालिकों को धमकाकर फिरौती की मांग की गई थी। इस मामले में 2 जनवरी 2025 को FIR दर्ज हुई थी और फिलहाल जांच जारी है। BREAKING NEWS
READ MORE : CG Accident : दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, नाबालिग की मौत…5 अन्य घायल
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) क्या है?
BREAKING NEWS BKI एक खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन है जिसकी स्थापना 1980 के दशक में हुई थी। भारत सरकार ने इसे आतंकी संगठनों की सूची में शामिल कर रखा है। यह संगठन कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस सहित कई यूरोपीय देशों में सक्रिय है। इसका सरगना वाधवा सिंह माना जाता है, जो फिलहाल पाकिस्तान में छिपा बताया जा रहा है।
गोल्डी बराड़ कौन है?
BREAKING NEWS गोल्डी बराड़ उर्फ सतिंदरजीत सिंह, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी सहयोगी है। पहले वह कनाडा में सक्रिय था, लेकिन पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नाम आने के बाद अमेरिका चला गया। जनवरी 2024 में भारत सरकार ने उसे आधिकारिक तौर पर “घोषित आतंकवादी” घोषित कर दिया था। NIA की इस ताजा कार्रवाई से एक बार फिर देश में सक्रिय आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ पर सवाल खड़े हो रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।