Raipur Crime : पुरानी रंजिश को लेकर हत्या, आरोपी मनोज साहू गिरफ्तार, हंसिया से किया था प्राणघातक हमला
Raipur Crime : पुरानी रंजिश को लेकर हत्या, आरोपी मनोज साहू गिरफ्तार, हंसिया से किया था प्राणघातक हमला

Raipur Crime : रायपुर : थाना खरोरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मनोज साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी गोपाल साहू ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मुरा वार्ड क्र. 06 खरोरा रायपुर में सपरिवार रहता है। दिनांक 19.03.2025 को प्रातः करीब 07ः30 बजे प्रार्थी के पिता रंजीत साहू घर के सामने बने चबूतरा में बैठे थे तथा प्रार्थी अपने घर से बाहर निकल रहा था।
Raipur Crime : उसी समय मनोज साहू अपने हाथ में रखे हसिया से अचानक प्रार्थी पिताजी के बांये गले कंधा में मारकर वार किया। प्रार्थी द्वारा पूछने पर मेरे से दुश्मनी क्यों किया कहकर मनोज साहू भाग गया, कुछ ही समय बाद प्रार्थी के पिता रंजीत साहू की मृत्यु हो गयी।
Raipur Crime : विगत 04-05 वर्ष पूर्व इन लोगों का झगड़ा मनोज साहू से हुआ था तभी से मनोज साहू रंजिश रखता था और मनोज साहू ने प्रार्थी के पिता रंजीत साहू की हत्या करने के नियत से हंसिया से प्राणघातक वारकर उसकी हत्या कर दिया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी मनोज साहू के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 173/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Raipur Crime : प्रकरण को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, थाना प्रभारी खरोरा तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
Raipur Crime : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्राथी उसके परिवार के अन्य सदस्यों सहित आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये घटना के चंद घंटे के भीतर ही आरोपी मनोज साहू को पकड़ा गया।
Raipur Crime : विगत 09-10 वर्ष पूर्व मृतक के चाचा के जमीन को आरोपी मनोज साहू के परिवार के सदस्य क्रय कर उसमें मकान का निर्माण कर लिये थे, इसी बात को लेकर 04-05 वर्ष पूर्व मृतक एवं आरोपी के मध्य विवाद हुआ था जिस पर मृतक लगातार आरोपी से द्वेष रखने के साथ ही अन्य बातों को भी लेकर बैर रखता था, कि दिनांक घटना को आरोपी मृतक के छिंटाकशी से परेशान होकर हत्या की उक्त घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी मनोज साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हंसिया जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
Raipur Crime : कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी खरोरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आर. धनंजय गोस्वामी, अमित घृतलहरे, संजय मरकाम, प्रकाश नारायण पात्रे तथा थाना खरोरा से सउनि. परशुराम साहू, आर. सुरेन्द्र सिंह, गजांनद ध्रुवंशी एवं मुकेश चौहान की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपी – मनोज साहू पिता राजेन्द्र साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम मुरा वार्ड क्रमांक 06 थाना खरोरा जिला रायपुर।